{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में इनेलो की रैली में आ सकते हैं जगदीप धनखड़, अभय चौटाला करेंगे पूर्व उपराष्ट्रपति से मुलाकात! 

 
Haryana News: हरियाणा की राजनीति में आने वाले दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकती है। खबरों की मानें, तो इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला आज शाम को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मिलेंगे।

जानकारी के मुताबिक, यह मुलाकात दिल्ली के छतरपुर स्थित फॉर्म हाउस में होगी। जहां इन दिनों धनखड़ रह रहे हैं। खबरों की मानें, तो अभय चौटाला उन्हें ताऊ देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक में होने वाली रैली का निमंत्रण देंगे। बताया जा रहा है कि इनेलो के वरिष्ठ नेता उमेद लोहान ने इसकी पुष्टि की है। 

उम्मीद जताई जा रही है कि जगदीप धनखड़ इस निमंत्रण को स्वीकार कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो इस्तीफे के बाद धनखड़ का यह पहला पब्लिक कार्यक्रम होगा।