{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में 10 KM की सड़क होगी 4 लेन, खत्म होगा जाम

 
Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से राहत भरी खबर सामने आया है। दरअसल, सेक्टर-64 से डीग गांव तक 10 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया जाएगा और इसे चार लेन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है। इससे एक तरफ जहां लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। वहीं आवागमन आसान होगा। PWD की ओर से DPR बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा।


जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-64 से सुनपेड-साहूपुरा होते हुए डीग गांव तक यह सड़क करीब 10 किलोमीटर लंबी है। इस इलाके को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान के तहत नए सेक्टर भी विकसित करेगा। अभी यह सड़क दो लेन की है। जिससे लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है।

 

PWD के अधिकारियों का कहना है कि यहां नए सेक्टर बनने पर वाहनों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए भविष्य में यहां चार लेन सड़क की जरूरत पड़ेगी। पिछले दिनों बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने PWD को सड़क को चार लेन बनाने के आदेश दिए थे। जिसके बाद विभाग ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया है।

दो लेन की सड़क पर वाहनों का रहता है अधिक दबाव

अधिकारियों का कहना है कि यह सड़क शहर के घनी आबादी वाले इलाकों को सीधे गांवों से कनेक्ट है। वर्तमान में दो लेन की सड़क पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ गया है।जिससे जाम की समस्या रहती है और आने वाले दिनों में यह समस्या और बढ़ सकती है। जिसके तहत इस सड़क को चार लेन बनाने की योजना है।