{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में नगर निगम आयुक्त की गैर-मौजूदगी में उस जिले के DC होंगे लिंक अधिकारी, जारी हुए आदेश

 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश में नगर निगमों का सुचारू कार्य संचालन सुनिश्चित करने के मकसद से संबंधित जिले के डीसी को उस नगर निगम आयुक्त का लिंक अधिकारी नामित किया है।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार, यदि स्थानांतरण, सेवानिवृत्ति, अवकाश, प्रशिक्षण, दौरे अथवा चुनावी कार्य के कारण किसी नगर निगम आयुक्त का पद रिक्त रहता है, तो संबंधित जिले का उपायुक्त उस नगर निगम आयुक्त का कामकाज देखेगा।

आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि अवकाश, प्रशिक्षण, दौरे अथवा चुनावी कार्य हेतु जाने वाले अधिकारी को अपने नामित लिंक अधिकारी को अग्रिम तौर पर सूचित करना अनिवार्य होगा