Haryana News: हरियाणा में HPSC ने जारी किया लेक्चरर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल, यहां देखें फटाफट
दरअसल, इस शेड्यूल के हिसाब से 15 सितंबर 2025 को कृषि इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलाजी और आर्किटेक्चर सब्जेट का एग्जाम होगा। वहीं 17 सितंबर 2025 को इंस्टूमेंट एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलाजी, फैशन टेक्नोलाजी और मेडिकल लैब टेक्नोलाजी का एग्जाम होगा। इसके अलावा 19 सितंबर 2025 को लाइब्रेरी साइंस और आफिस मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट होगा। वहीं 24 सितंबर 2025 को फैशन डिज़ाइन, मेडिकल इलेक्ट्रानिक्स और बिज़नेस मैनेजमेंट सब्जेक्ट्स का एग्जाम होगा।
इन बातों का ध्यान रखें अभ्यर्थी
वहीं आयोग की ओर से उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड A-4 साइज पेपर पर साफ प्रिंट करने के निर्देश दिए गए है। जबकि, छोटे आकार या धुंधली फोटो वाले एडमिट कार्ड के साथ अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी। ऐसे में एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। ताकि, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी न हो।