{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Kaun Banega Crorepati: हरियाणा की बेटी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' में जीते साढ़े 12 लाख रुपए, भावुक होकर बोलीं- पिता का....

 

हरियाणा की हिसार की बेटी स्नेहा बिश्नोई ने फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में इतिहास रचा है। उन्होंने साढ़े 12 लाख रुपए जीते हैं। जिसके बाद से लोग उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, स्नेहा बिश्नोई हिसार के काजला गांव की है। उनके पिता का नाम श्रवण बिश्नोई है, जो किसासन है। खबरों की मानें, तो स्नेहा ने बताया कि पिछले महीने 'फास्टेस्ट-फाइव राउंड' जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया। अमिताभ के सामने हॉट सीट बैठकर वह बहुत खुश हैं। शुरुआत में उन्हें घबराहट हुई। हालांकि, अमिताभ के मजाकिया अंदाज से उनका तनाव कम हो गया।

UPSC की तैयारी कर रही स्नेहा

खबरों की मानें, तो स्नेहा ने बताया उनके पिता के पास एक एकड़ जमीन है। वे दो भाई और बहन हैं। छोटा भाई नौकरी की तैयारी कर रहा है। वह खुद हिसार फैमिली कोर्ट में क्लर्क के पद पर नौकरी कर रही है और नौकरी के साथ UPSC की भी तैयारी कर रही हैं।

पिता का कर्ज चुकाएंगी स्नेहा

खबरों की मानें, तो जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि इन पैसों का क्या करेंगी तो उन्होंने बताया कि परिवार पर 15 लाख रुपए का कर्ज है। इन पैसों से वह अपने पिता का कर्ज चुकाएंगी।