Haryana News: हरियाणा की बेटी सविता सिहाग ने रचा इतिहास, बनी CBI बैंक में क्रेडिट ऑफिसर
Updated: Sep 26, 2025, 11:38 IST
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां गांव जांडवाला बागड़ बेटी सविता सिहाग ने अपनी मेहनत और लगन से अपना सपना कर दिखाया है।
दरअसल, हाल ही में सविता का चयन Central Bank of India में क्रेडिट ऑफिसर के पद पर हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
सविता ने IDBI बैंक में भी चयनित होने के बावजूद, आत्मविश्वास के साथ Central Bank को चुना यह निर्णय उसकी सोच, आत्मनिर्भरता और दूरदृष्टि का प्रतीक है।
उनका मानना है कि यह पद न केवल उन्हें बेहतर प्रोफेशनल ग्रोथ देगा, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान का अवसर भी प्रदान करेगा।
अब सविता बेंगलुरु में अपनी नई पोस्टिंग के साथ एक नए सफर की शुरुआत करेंगी। उनका यह सफर हर उस बेटी के लिए प्रेरणा है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने का साहस रखती है।
बचपन से ही सविता की आँखों में अफसर बनने की चमक थी और आज वह सपना हकीकत में बदल गया।
गौरतलब है कि सविता श्री बालाजी स्कूल कागदाना की छात्रा रही है।