Haryana News: हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, बिना कोचिंग के हिमाचल प्रदेश में बनी न्यायाधीश
जानकारी के मुताबिक, प्रिया ने प्रदेश स्तर पर 5 वां रैंक हासिल कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे गांव और जिले का मान-सम्मान बढ़ाया है। इस अवसर पर बीजेरी के जिला अध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रत्येक बेटी और युवा के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि प्रिया लाखवान ने अपनी लगन, परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर यह सफलता प्राप्त कर सिद्ध कर दिया है कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो किसी भी लक्ष्य को पाना असंभव नहीं।
प्रिया ने घर पर रहकर की तैयारी
खबरों की मानें, तो प्रिया लाखवान ने न्यायाधीश की अपनी तैयारी घर पर रहकर ही की है। कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर सफलता का परचम लहराया है। प्रिया ने अपनी तैयारी किसी कोचिंग सेटर से न लेकर अपने घर पर ही है। आज जहां बच्चे महंगे कोचिंग सेंटरों पर जाकर हजारों रूपये बर्बाद कर रहें है। प्रिया उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है। आज के इस दौर में मेहनत और लगन कभी व्यर्थ नही जाती।
खबरों की मानें, तो प्रिया के पिता राजेश सैन बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत हैं। उनके सपने को पूरा करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। साधारण परिवार से होने के बावजूद प्रिया ने यह सिद्ध कर दिखाया कि सही दिशा में की गई मेहनत हमेशा सफलता दिलाती है।
क्या बोले पिता
खबरों की मानें, तो राजेश ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं और अवसर मिलने पर ऊंचाइयों को छू सकती हैं। ईश्वर से प्रार्थना की प्रिया का भविष्य और अधिक उज्जवल हो और वह न्यायपालिका में अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें।