Haryana News: हरियाणा के कार्यवाहक DGP ओपी सिंह कल होंगे रिटायर, जल्द मिलेगा नया डीजीपी
Haryana News: हरियाणा के कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह कल रिटायर होंगे। हरियाणा सरकार की तरफ से इसको को लेकर आदेश जारी किये गए हैं। वहीं आईपीएस अधिकारी अकील मोहम्मद भी कल रिटायर होंगे।
हरियाणा सरकार की तरफ से पुलिस महानिदेशक पद के लिए UPSC पैनल को नाम भेजे गए हैं। माना जा रहा है कि नये साल पर हरियाणा को नया डीजीपी मिल सकता है।
कल दोपहर बाद केंद्र से 3 नामों का फाइनल पैनल हरियाणा सरकार को मिलने की उम्मीद
यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजे 5 आईपीएस के पैनल में से 3 नाम चुनने के लिए कल, 31 दिसंबर को बुलाई बैठक
केंद्र से फाइनल पैनल आते ही राज्य सरकार जारी कर देगी नए डीजीपी का नाम
मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी ओपी सिंह कल होंगे रिटायर
31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं ओपी सिंह, मधुबन में विदायगी देने की तैयारी शुरू
सूत्रों के अनुसार, केंद्र से 3 फाइनल नाम में अजय सिंघल, आलोक मित्तल, अर्शिन्दर चावला का नाम डीजीपी के लिए राज्य को भेजा जाएगा
इनमें से अजय सिंघल और आलोक मित्तल के डीजीपी बनने की संभावना अधिक