{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा को जल्द मिलेगा युवा प्रदेशाध्यक्ष, राहुल गांधी ने दिए संकेत, इस नाम पर लग सकती है मुहर ! 

 
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस को जल्द ही युवा प्रदेशाध्यक्ष मिल सकता है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुग्राम में यह संकेत दिए है। वहीं दो दिनों से पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने की चर्चा तेज है। 

खबरों की की माने तो पिछले 12 घंटे के अंदर प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर फिर से असमंजस खड़ा हो गया है और एक नया नाम पूर्व विधायक चिरंजीव राव का जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि राव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव के बेटे हैं। 

तीन नाम भेजे गए हैं

बताया जा रहा है कि , प्रदेशाध्यक्ष बनने के लिए तीन नाम का पैनल भेजा गया है, जिसमें पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) राव दान सिंह, पूर्व सांसद राव नरेंद्र सिंह और पूर्व विधायक चिरंजीव राव का नाम शामिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राव नरेंद्र को लेकर कुछ वरिष्ठ नेताओं ने आखिरी समय पर आपत्ति जता दी।जिसके कारण हाईकमान की ओर से लिस्ट रोक ली गई है। 

सीडब्ल्यूसी की बैठक नहीं पहुंच पाए हुड्डा

 कांग्रेस हाईकमान की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में पूर्व सीएम हुड्डा और राव नरेंद्र को बुलाया था। हालांकि, तबीयत में कुछ गड़बड़ होने के कारण सीडब्लूसी की बैठक में नहीं जा सके। उन्होंने बेटे सांसद दीपेंद्र हुड्डा को भेजा है।