{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं के खाते में जल्द आएंगे 2100 रुपये, तुरंत करें ये काम

 
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। दरअसल, आगामी 25 सितंबर को प्रदेश में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी। इसकी शुरुआत सीएम सैनी करेंगे। इसके माध्यम से पात्र महिलाओं को हर महीने  2100 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा।

दरअसल, हिसार के जिला समाज कल्याण अधिकारी महाबीर गोदारा ने बताया कि योजना का शुभारंभ जिले में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा की ओर से  किया जाएगा। 25 सितंबर को प्रात: 11 बजे वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में मोबाइल एप लांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिलेगा जिनकी आयु 23 से 60 वर्ष के बीच है और जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रुपये या उससे कम है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह सरल और पारदर्शी होगी। इच्छुक महिलाएं अपने घर पर ही मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। 

उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं ने अभी तक रिहायशी प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है, वे शीघ्र बनवा लें ताकि आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि योजना से जुडऩे वाली पात्र महिलाओं को हर महीने सीधे उनके खाते में 2100 रुपये भेजे जाएंगे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पात्र महिलाएं इस योजना से जुड़ें और सरकार की ओर से  चलाई जा रही इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाएं।