Haryana News: हरियाणा के किसानों की बल्ले- बल्ले, प्रदेश में खुलेंगे नए शुगर मिल, सरकार जल्द करेगी ऐलान
Sep 16, 2025, 11:53 IST
Haryana News: हरियाणा के किसानों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, प्रदेश नए शुगर मिल खुल सकेंगे। खबरों की मानें, तो हरियाणा सरकार की ओर से प्रस्ताव तैयार कर केंद्र को भेजा गया था। जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है।
जानकारी के मुताबिक, सीएम नायब सिंह सैनी ने इस मामले में सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की। जिसके बाद सीएम ने बताया कि बैठक के दौरान, फसल विविधीकरण और गन्ने की फसल को बढ़ावा देने के लिए नायब सिंह सैनी ने शुगर मिल की दूरी को 25 किलोमीटर से घटाकर 15 किलोमीटर रखने का प्रस्ताव दिया। जिस पर केंद्र सरकार ने अनुमोदन दिया है।
बता दें कि हरियाणा में फिलहाल 14 शुगर मिल हैं, जिनमें 11 सहकारी और तीन प्राइवेट मिल हैं। अब सरकार की ओर से उत्तरी हरियाणा में एक नया शुगर मिल खोलने का ऐलान किया जा सकता है।