Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश, जानें क्या कहा?
उन्होंने कहा कि खासकर जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी शिकायतों पर तत्परता से कार्य करें। समस्याओं के समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही व कोताही न बरती जाए और इसकी मॉनिटरिंग वे स्वयं करेंगे।
दरअसल, मुख्यमंत्री आज यहां सिविल सचिवालय में जन संवाद कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना और उन्हें खुशहाल जीवन प्रदान करना है। इस दिशा में सरकार पूरी गंभीरता और तीव्रता के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय सचिव स्वयं भी शिकायतों के निपटान की समीक्षा करें और देखें कि जनता को त्वरित और पारदर्शी समाधान मिले।
शिक्षा व्यवस्था में किया जाए और सुधार
उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के राजकीय स्कूलों में शौचालय, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए राजकीय स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा और चिराग योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा।
अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण बरकरार रखा जाए
सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए गांवों में बने अमृत सरोवरों का सौंदर्यीकरण बरकरार रखा जाए। इसके साथ-साथ इन सरोवरों की नियमित सफाई व समय-समय पर मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और ये सरोवर स्थानीय स्तर पर जल संरक्षण के लिए भी कारगर साबित हों।
तुरंत कराए जाए काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य संतुलित और व्यापक विकास है। इसी दृष्टिकोण से सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता देना है और उनके लिए बजट आवंटन भी शीघ्र जारी किया जाए। प्रदेश में चल रहे और प्रस्तावित विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी न हो और हर कार्य गुणवत्तापूर्वक समय पर पूरा किया जाए।
बैठक में कौन- कौन रहा मौजूद
बैठक में मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण गुप्ता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. साकेत कुमार और मुख्यमंत्री के ओएसडी बीबी भारती व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।