{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के इस जिले में बस यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने मिलेगी 17 नई बसें, इन रूट पर चलेंगी

 
Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले से बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दर्शन, रोडवेज के डिपो को अगले महीने बीएस-6 मॉडल की 17 नई बसें मिलने जा रही हैं। 

जानकारी के मुताबिक, ये सभी नई बसें मुख्य रूप से लंबे रूटों पर चलाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को सफर के दौरान आरामदायक और सुरक्षित सुविधा मिल सके। इसके साथ ही नूंह और चरखी दादरी से 18 पुरानी बसें भी डिपो में आएंगी। इनमें से तीन बसें पहले ही चरखी दादरी डिपो में पहुंच चुकी हैं। इन बसों को लोकल रूटों पर दौड़ाया जाएगा। 

क्या बोले अधिकारी 


अधिकारियों का कहना है कि पुरानी बसें भी अच्छी कंडीशन में हैं और लोकल मार्गों पर इनके आने से यात्रियों को राहत मिलेगी। 

इन रूटों पर चलेंगी 

खबरों की मानें, तो रोडवेज यूनियन के प्रधान राजकुमार चौहान ने बताया कि बीएस-6 मॉडल की बसें पर्यावरण के अनुकूल हैं और इनसे प्रदूषण भी कम होगा। इसलिए नई बसों के आने से चंडीगढ, शिमला, दिल्ली, गुड़गांव और जयपुर समेत अन्य रूटों पर बस संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया लंबे समय से यात्रियों को रूट पर बसों की कमी की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता था। जबकि नई और पुरानी बसों के आने के बाद यह समस्या दूर हो जाएगी।