{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में अब 10वीं पास नहीं बन पाएंगे सरकारी ड्राइवर, सैनी सरकार ने जारी किया ये आदेश 

 
Haryana News: हरियाणा में अब सरकारी विभागों में सिर्फ दसवीं पास युवा चालक नहीं बन सकेंगे। इसके लिए 12वीं अनिवार्य कर दी गई है। इसके साथ ही 10वीं और 12वीं लिए या संस्कृत या फिर स्नातक में हिंदी होनी चाहिए या संस्कृत होना अनिवार्य रहेगा। वहीं स्नातक में हिंदी जरूर होनी चाहिए। 

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने 12 साल पुराने हरियाणा अर्थ और सांख्यिकीय विश्लेषण विभाग (ग्रुप-ग) सेवा नियम में बदलाव कर दिया है। योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पदोन्नति, प्रतिनियुक्ति या स्थानांतरण के मामलों में भी 10वीं-12वीं में संस्कृत या हिंदी या फिर स्नातक में हिंदी होना अनिवार्य रहेगा।