Haryana News: हरियाणा में बेटियों की शादी करने वालों के लिए अच्छी खबर, 30 सितंबर को सरकार खाते में भेजेगी 22 करोड़ रुपये
सीएम सैनी ने आगे कहा कि प्रदेश भर से इसके लिए पिछले दिनों में कुल 4200 आवेदन आए हैं। इसके लिए 30 सितंबर से पहले 22 करोड़ का बजट जारी कर दिया जाएगा।
25 सितंबर से शुरू होगी लक्ष्मी लाडो योजना
वहीं 25 सितंबर से लक्ष्मी लाडो योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। वहीं महिलाओं को कब से इस योजना का लाभ मिलना शुरू होगा। इसके बारे में सीएम ने कोई निश्चित तारीख की ऐलान नहीं की। सिर्फ इतना कहा कि इसी साल में महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
31 लाख रुपए ग्रांट देने का भी किया ऐलान
दरअसल, सीएम बुधवार को अनाज मंडी में भगवान विश्वकर्मा जंयती पर राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस समारोह की अध्यक्षता संयोजक सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने की। समारोह में प्रदेश भर से लोगों ने हिस्सा लिया। सीएम नायब सिंह सैनी ने विश्वकर्मा समिति को 31 लाख रुपए ग्रांट देने का भी ऐलान किया। उन्होंने विश्वकर्मा समिति को प्रदेश के किसी भी जिले में HSVP का भी नियमानुसार प्लॉट देने का आश्वासन दिया।