Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए अच्छी खबर, 1 अक्टूबर से शुरू होगी जंगल सफारी, जानें क्या होगा खास?
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से अच्छी खबर सानने आ रही है। दरअसल, कलेसर नेशनल पार्क में एक बार फिर से चहल-पहल देखने को मिलेगी। इस पार्क में पर्यटक हाथी, तेंदुआ, हिरण, सांभर समेत अन्य वन्य प्राणियों को आसानी से देख सकेंगे। वहीं अक्टूबर के बाद प्रवासी पक्षियों का भी हथनीकुंड बैराज पर पहुंचना शुरू हो जाएगा। जो पर्यटकों के मन को मोह लेगा और वो बार-बार यहां आने का प्रयास करेंगे।
दरअसल, वन्य प्राणी विभाग ने मानसून के मौसम और जंगल के रास्तों की खराब स्थिति को देखते हुए जुलाई से पार्क में जंगल सफारी को बंद कर दिया था।इस पार्क की जंगल सफारी हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय है। इसमें करीब 16 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया गया है। जिसमें पर्टल खुली जिप में प्रकृति की गोद में वन्य जीवों को करीब से देखने का अनुभव हर किसी को रोमांचित करता है। इसमें पर्यटकों के लिए चीता, तेंदुआ, हाथी, हिरण, जंगली सूअर, लोमड़ी और जहरीले सांप जैसे जीव-जंतु है। जो इस सफारी को और ज्यारा आकृषक बनाते हैं।
दुबई माडल पर आधारित सफारी
खबरों की मानें, तो यमुना नगर का कलेसर नेशनल पार्क की जंगल सफारी को दुबई के माडल पर विकसित किया है। यहां पर्यटकों की काफी भीड़ रही है।
कलेसर नेशनल पार्क की क्या है खासीयत
खबरों की मानें, तो करीब 11570 एकड़ में फैला कलेसर नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सुंदरता और जैव विविधता के लिए जाना जाता है। ये पार्क हिमाचल प्रदेश के सिंबलबारा और उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से सटा हुआ है। जिसके चलते अक्सर हिमाचल और उत्तराखंड से हाथी, तेंदुए और चीते कलेसर के जंगलों में विचरण करते दिख जाते हैं। वहीं हाथियों के झुंड तो हमेशा ही जगाधरी-पावंटा साहिब नेशनल हाइवे पर लोगों को नजर आते हैं।
क्या बोले अधिकारी
अधिकारियों का कहना है कि जंगल सफारी एक अक्टूबर से फिर से शुरू होगी। पर्यटकों को जंगल सफारी के शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। पिछले तीन माह से सफारी बंद पड़ी थी। जिसकी वजह से पर्यटकों को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा था। अब फिर से सफारी शुरू होते ही पार्क के अंदर सफारी के शौकीनों को राहत मिल सकेगी।