{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में जंगल में ले जाकर महिला से गैंगरेप, चार यूट्यूबर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 
Haryana News: हरियाणा के पानीपत से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, यहां एक महिला को किडनैप करने के बाद गैंगरेप किया गया। आरोप है कि महिला को 4 यूट्यूबर्स ने अपना शिकार बनाया। आरोपियों में एक महिला यूट्यूबर भी शामिल है। 

आरोप है कि महिला यूट्यूबर ने पीड़ित महिला पर गलत काम करने का आरोप लगाया और उसे अन्य 3 यूट्यूबरों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। जब महिला ने इस बात से इनकार कर दिया, तो उसे गाड़ी में किडनैप करके जंगल में ले जाया गया।

आरोप है कि वहां तीनों युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया और फिर उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को कुछ बताया या किसी से इस मामले की शिकायत की तो वे वीडियो वायरल कर देंगे। इसके साथ ही आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। 

पीड़ित महिला ने लगाए ये आरोप 

खबरों की मानें, पीड़ित महिला का आरोप है कि जब तीनों यूट्यूबर गैंगरेप कर रहे थे, उस दौरान उनकी महिला यूट्यूबर साथी हाथ में डंडा लेकर कुछ दूरी पर पहरा दे रही थी। फिलहाल, महिला ने SP से मिलकर लिखित में शिकायत दी है। जिसके बाद सदर थाने में चारों यूट्यूबरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच 

महिला ने आगे बताया कि उसे  वहां एक किरण नाम की महिला मिली। जो खुद को पत्रकार बता रही थी। उसके साथ 3 लड़के भी थे। उन्होंने अपना नाम अमन, अश्वनी और मास्टर संदीप बताया। चारों करनाल के असंध RTO से रजिस्टर्ड एक गाड़ी में सवार थे। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।