Haryana News: हरियाणा के 10 प्राइवेट स्कूलों पर लगा जुर्माना, इस वजह से हुई कार्रवाई
Updated: Sep 21, 2025, 18:46 IST
Haryana News: हरियाणा के नारनौल जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां स्कूलों में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए आरक्षित सीटों की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाने पर जिला मौलिक शिक्षा निदेशालय ने 10 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, विभाग की ओर से इन सभी स्कूलों पर 30 हजार से 70 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया है। इसमें जिले का एक नामी स्कूल भी शामिल हैं।
बता दें कि शिक्षा का अधिकारी अधिनियम के तहत 6 से 14 साल तक के बच्चों को निशुल्क ओर अनिवार्य शिक्षा दी जाती है।