Haryana News: हरियाणा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो आरोपी गिरफ्तार, SI को भी लगी गोली
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ गुरुग्राम के गांव धनकोट के पास हुई है। इसमें दो बदमाश और एक दिल्ली पुलिस का SI घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर केस के गवाह की हत्या मामले में गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस ने दो बदमाशों का एनकाउंटर किया है। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में दिल्ली पुलिस के सब- इंस्पेक्टर के हाथ में गोली लगी है। उनका भी अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने 6 और पुलिस टीमों ने 7 राउंड फायर करें। इसमें कुल 13 राउंड फायर किए गए। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस, 1 चोरी की बाइक और घटनास्थल से 13 खाली खोल बरामद किए है।
दिल्ली के रहने वाले दोनों बदमाश
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की पहचान दिल्ली के गोयला डेयरी के रहने वाले मोहित जाखड़ (29) और उत्तर नगर दिल्ली के जतिन (21) के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी नजफगढ़, दिल्ली में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके चश्मदीद गवाह की हत्या करने में वांटेड थे।
बदमाशों के पैर में लगी गोली
खबरों की मानें, तो दोनों बदमाशों के पैरों में एक-एक गोली और दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर विकास के हाथ में एक गोली लगी। दोनों बदमाशों और सब इंस्पेक्टर विकास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।