{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में इस रूट पर भी चलेगी इलेक्ट्रिक बसें, जारी हुआ शेड्यूल और किराए की लिस्ट 

 
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले से बस यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, रोडवेज डिपो की तरफ से आईएमटी से होते हुए खरावड़ गेट नंबर 3 तक इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस सुबह जाएगी और फिर शाम को लौटेगी। वहीं व्यापारियों के संगठन ने सुबह और शाम दो-दो बस चलाने की मांग की है। 

जानकारी के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक बस सुबह 7:20 बजे डिपो से चलेगी। इसके बाद राजीव गांधी स्टेडियम चौक, शीला बाईपास, अस्थल बोहर एमएमएमई कॉलेज से आईएमटी होते हुए कलावड़ गेट नंबर 3 तक सुबह 8:20 बजे तक पहुंचेगी।


रोडवेज के अधिकारियों का कहना है कि यह बस  वापसी में शाम को 5 बजे चलेगी और इसी मार्ग से बस स्टैंड तक आएगी। इसमें आईएमटी तक का किराया 25 रुपए और खरावड़ तक का किराया 30 रुपए रखा गया है।