{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में रोडवेज ट्रेनिंग स्कूल का ड्राइवर रिश्वत लेते अरेस्ट, एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई

 

Haryana News:  हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)अम्बाला की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने भ्रष्टाचार के मामले में फरार आरोपी जोरा सिंह को अरेस्ट किया है। वह हरियाणा रोडवेज जिला कैथल में ड्राइवर है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने उपरान्त उसको सैक्टर-19 कैथल से गिरफ्तार किया गया।

 जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह हैवी लाईसेन्स बनवाने के लिए हरियाणा रोडवेज हेवी लाईसैन्स ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग ले रहा था। उसने कुल 3,540/- रूप्ये सरकारी फीस जमा की गई है। हैवी लाईसैंस ट्रेनिंग के लिए हरियाणा रोडवेज, कैथल द्वारा हाकम सिंह चालक और जोरा सिंह चालक की डयुटी लगाई गई है। यह दोनों चालक इकटठे रहते है। जोरा सिंह चालक और हाकम सिंह चालक ने उसको कई बार कहा कि उसकी ट्रेनिंग ठीक से हो जाएगी। दिनांक 2.7.2025 को उसके द्वारा हाकम सिंह चालक के मोबाईल फोन पर बात की तो उसने उसको कहा कि वह उनको 3000/- दे। अपनी ट्रेनिंग सैन्टर में हाजिरी लगाकर चला जाया करे और उसकी ट्रेनिंग अपने आप पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद  उसके द्वारा दिनंाक 7.7.2025 को जोरा सिंह चालक के मोबाईल पर बात की जिसने उसको कहा कि वह मुरथल में 15 दिन की ट्रेनिंग के लिए आया हुआ है। तुम 3,000/-रूपये नकद हाकम सिंह चालक उपरोक्त को देकर उससे उसकी बात करवा दो।  

एसीबी ने 3 हजार रुपए की नकद रिश्वत लेते हुए वर्कशॉप सामान्य बस अड्डा कैथल से रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।