Haryana News: JBT रिजल्ट घोषित करने की मांग, HSSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी
Sep 18, 2025, 09:21 IST
Haryana News : परीक्षा परिणाम घोषित होने में हो रही देरी से असंतुष्ट जेबीटी मेवात कैडर के अभ्यर्थी बुधवार को फिर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा 2024 में आयोजित की गई थी, लेकिन परिणाम घोषित नहीं किया गया है।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे विनीत, दिनेश, अंकिता आदि ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करने आए थे लेकिन वह रोहतक में थे इसलिए उनका इंतजार किया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय भी गए। परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले एक वर्ष से परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। ब्यूरो