Haryana News: हरियाणा में पूरी तरह से बैन हुआ गुटखा और पान मसाला, बेचने पर लगेगा 10 लाख जुर्माना; आदेश जारी
Updated: Sep 19, 2025, 14:45 IST
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने प्रदेश में गुटखा, पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर एक साल के लिए बैन लगा दिया है। इसके लिए खाद्य एवं औषधि विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। जिसके तहत अब प्रदेश में इन उत्पादों का निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री पूरी तरह से बैन कर दी गई है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि बैन के बावजूद अगर कोई इन्हें बेचता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। खबरों की मानें, तो सरकार की ओर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही 2011 में तंबाकू और निकोटिन वाले उत्पादों पर बैन लगा चुकी है। अब हरियाणा सरकार ने भी इन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया है।