{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा पुलिस के ASI के खिलाफ मुकदमा दर्ज, प्रिसिंपल से ली थी 34 हजार रुपये की रिश्वत

 
Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां  बच्चे से मारपीट के केस में राजीनामा कराने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हरियाणा पुलिस के ASI ने उटावड़ सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य से 34 हजार की रिश्वत ले ली है। जिसके बाद उटावड़ थाना पुलिस ने मामले में आरोपी ASI के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानाचार्य सुनील यादव ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनके विद्यालय में कमरों की कमी के कारण कक्षाएं बरामदें में लगती हैं। विद्यालय का मेन गेट गांव के रास्ते पर होने के कारण बाहरी बच्चे अक्सर अंदर आकर बच्चों की पढ़ाई में बाधा डालते थे। एक दिन उन्होंने एक बच्चे को सिर्फ डराने के लिए छड़ी से हल्का सा मारा था। ताकि, बच्चे भविष्य में ऐसा न करें। हालांकि, उनका उद्देश्य बच्चे को चोट पहुंचाना नहीं था, बल्कि स्कूल में अनुशासन बनाए रखने के लिए ऐसा किया था।

प्रधानाचार्य सुनील यादव ने शिकायत में आगे बताया कि उन्हें उटावड़ थाने से फोन आया और कहा कि उनके खिलाफ बच्चे की पिटाई की शिकायत मिली है। जांच अधिकारी ASI मामचंद ने उन्हें एक MLR के साथ एक शिकायत की फोटो दिखाई। जिसमें बच्चे के शरीर पर कुछ निशान थे।

इस पर प्रधानाचार्य ने उन निशानों को फर्जी बताते हुए कहा कि ये बाद में जानबूझकर बनाए गए हैं। सुनील यादव ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी मामचंद ने शिकायतकर्ता साहून खान से समझौता करने की बात कही। इसके लिए पहले दो लाख रुपये की मांग की। जिसे प्रधानाचार्य ने देने से साफ इंकरा कर दिया।

ASI ने 34 हजार रुपये लेकर भी नहीं कराया समझौता

प्रधानाचार्य का आरोप है कि बाद में ASI मामचंद ने उनसे 24 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये UPI के माध्यम से ले लिए थे। उस समय एसआई ने कहा कि शिकायतकर्ता को 20 से 25 हजार रुपये में समझौता करने के लिए मना लेंगे। लेकिन, 34 हजार रुपये लेने के बाद उन्होंने न तो समझौता करवाया और न ही उनका फोन उठाया। जब प्रधानाचार्य ने तत्कालीन SHO दिनेश कुमार से मुलाकात कर पूरी बात बताई। इसके बाद SHO ने समझौता कराने का आश्वासन दिया, लेकिन इसी बीच दोनों का ट्रांसफर हो गया।

SHO के कहने पर भी नहीं लौटाएं पैसे

इसके बाद प्रधानाचार्य ने नए एसएचओ और ASI रमेश से मुलाकात की और फिर से पूरी घटना बताई। SHO ने जब मामचंद से पैसे लौटाने के लिए कहा, तो वो बात को टालता रहा।  इसके बाद ASI के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।