Haryana News: हरियाणा में बस कंडक्टर सस्पेंड, सवारी को धमकाते हुए कहा था- जो बिगाड़ना है, बिगाड़ लेना…
Sep 21, 2025, 15:29 IST
Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां रोडवेज बस के कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
खबरों की मानें, तो बस में सवार एक युवक ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने किराया तो ले लिया, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया था। युवक ने काफी देर तक इंतजार करने के बाद कंडक्टर से टिकट मांगा, तो वह दादागिरी दिखाते हुए टिकट देने के बजाय उसे बैठ जाने के लिए कह दिया।
इसी बात को लेकर युवक और कंडक्टर के बीच जमकर बहस हुई और इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। जिसमें कंडक्टर यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि "जो बिगाड़ना है, बिगाड़ लेना। जिसके बाद फतेहाबाद के ट्रैफिक मैनेजर सुरेंद्र सिंह ने कंडक्टर कमलदीप को सस्पेंड कर दिया है।