Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, हिसार एयरपोर्ट के पास बनेगा आईएमसी, 1.25 लाख से ज्यादा को मिलेगा रोजगार
Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। खबरों की मानें, तो महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के पास इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (IMC) स्थापित करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। आईएमसी स्थापित करने से पहले यहां पानी पहुंचाने की तैयारी है।
खबरों की मानें, तो पब्लिक हेल्थ विभाग ने पांच-पांच एकड़ में के 2 बड़े वाटर टैंक बनाने जा रहा है। इसको लेकर 43 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसको लेकर विभाग ने टेंडर भी जारी कर दिया गया है। दिया है। प्रोसेस पूरा होते ही दोनों वाटर टैंक का निर्माण शुरू हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्लानिंग की जा चुकी है। तलवंडी माइनर से इन वाटर टैंकों तक पानी पहुंचाया जाएगा। इनकी यह क्षमता करोड़ों लीटर पानी की होगी
जानकारी के मुताबिक, हिसार में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (आईएमसी) को लेकर सरकार ने नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट एंड इम्प्लीमेंटेशन ट्रस्ट (एनआईसीडीआईटी) के साथ स्टेट सपोर्ट एग्रीमेंट और शेयर होल्डर एग्रीमेंट पर हाल ही में हस्ताक्षर किए थे। हिसार एयरपोर्ट पर 2 हजार 988 एकड़ एरिया में यह क्लस्टर बन रहा है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 4 हजार 680 करोड़ रुपए की लागत आएगी और 32 हजार 417 करोड़ रुपए का निवेश होगा। यह दो नेशनल हाईवे एनएच-52, एनएच-09, रेल नेटवर्क और प्रमुख लॉजिस्टिक केंद्रों से कनेक्टिविटी होगी। इससे IMC हिसार औद्योगिक विकास और निवेश प्रवाह को गति मिलेगी। सरकार इसे प्रोजेक्ट जरिए 'मेक इन इंडिया' मिशन को बल देगी और के भारत को वैश्विक विनिर्माण शक्ति के रूप में स्थापित करने में योगदान करेगी।
1.25 लाख को नौकरी के अवसर की उम्मीद होगी
इस क्लस्टर से 1.25 लाख से अधिक रोजगार अवसर बन सकते हैं। यहां विश्वस्तरीय औद्योगिक क्षेत्रका विकास और यहां बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होंगे। जिससे राज्य के युवाओं के लिए अच्छे अवसर होंगे।