{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana News: हरियाणा के किसान भाईयों के लिए बड़ी खबर, अब इस तारीख कर करा सकेंगे खरीफ की फसलों का रजिस्ट्रेशन

 

Haryana News: हरियाणा के किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रदेश में खरीफ- 2025 की फसलों का रजिस्ट्रेशन ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर दर्ज कराने के लिए एक बार फिर से सरकार ने तारीख बढ़ा दी है। अब किसान अपनी फसलों का पोर्टल के माध्यम से 15 सितंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस बार खरीफ की फसलों को लेकर पोर्टल के माध्यम से 7 लाख एकड़ से अधिक फसलों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

जानकारी के मुताबिक, इस बार चावल, ज्वार, मक्का, बाजरा, खरीफ की दालों का करीब 51,46,893 एकड़ लक्ष्य था। लेकिन, खरीफ-2025 के लिए अभी तक करीब 71,13,789 एकड़ फसलों का किसान रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कृषि विभाग की प्रत्येक योजना का लाभ जैसे फसलों को एमएसपी पर मंडी में बेचना, आर्थिक जोखिम, नुकसान आदि का लाभ भी इसी पोर्टल के ब्योरे के अनुसार मिलता है।