{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी 3200 रुपए की पेंशन, सीएम सैनी जल्द कर सकते हैं ऐलान 

 
Haryana News: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कैंसर को देश से खत्म करेंगे यह हमारा अर्थात सरकार का संकल्प है। वहीं निक्षय मित्र टीबी मरीजों को गोद ले रहे हैं। इसके अलावा सेवा पखवाड़े के दौरान पौधारोपण, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, टीबी मरीजों की जांच आदि कार्य किए जा रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, मंत्री मनोहर लाल ने  कहा कि सरकार की ओर से 1 नवंबर से पंडित दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की पात्र महिलाओं को 2100 रुपए प्रतिमाह देने और आने वाले समय में बुजुगों की पेंशन 3200 रुपए करने की बात कही। 

खबरों की मानें, तो मनोहर लाल ने  कहा कि वे इसकी सूचना दे रहे हैं, जिसकी घोषणा सीएम करेंगे। दरअसल, केंद्रीय मंत्री कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सभागार में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। मंत्री ने पाकिस्तान से भारतीय टीम की जीत के सवाल पर कहा कि वे भारतीय टीम बधाई देते हैं।

भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत सतिया वाला मंदिर मॉडल टाउन में वोकल फॉर लोकल स्थानीय मेले का आयोजन किया गया। इसमें मनोहर लाल ने शिरकत की। उन्होंने दुकानदारों और खरीदारों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया।