{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के किसान भाइयों के लिए बड़ी खबर, विकसित हुई गेहूं की ये किस्म, भीषण गर्मी में नहीं होगा फसल को कोई नुकसान 

 
Haryana News: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी के गेहूं और जौ अनुभाग की ओर से गेहूं की पछेती किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की गई है। डब्ल्यू एच 1309 किस्म अन्य सभी किस्मों की तुलना में गर्मी के प्रति अधिक सहनशील है। इस किस्म का हरियाणा की राज्य बीज उप समिति द्वारा अनुशंसा की गई है। 

दरअसल, जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के महीने में तापमान की बढ़ोतरी देखी गई है जिससे गेहूं की फसल पर दुष्प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस किस्म की पैदावार पर तापमान के बढ़ने का असर नहीं होगा।  यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने नई किस्म को विकसित करने वाले वैज्ञानिकों को बधाई दी।

कुलपति ने बताया कि धान की कटाई में देरी, जलभराव या अन्य कारणों से हरियाणा के 15 से 20 प्रतिशत क्षेत्र में गेहूं की बिजाई में देरी हो जाती है। इसके मद्देनजर यूनिवर्सिटी के गेहूं और जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम की ओर से गेहूं की अधिक पैदावार देने वाली नई पछेती किस्म डब्ल्यू एच, 1309 विकसित की गई है। सिंचित परिस्थितियों के परीक्षणों में उपरोक्त किस्म ने औसत उपज 55.4 क्विंटल/हैक्टेयर दर्ज की है और इसकी अधिकतम उपज 64.5 क्विंटल/हैक्टेयर है।

हरियाणा के विभिन्न जिलों में किसानों के खेत पर किए प्रयोगों में इसकी औसत उपज 54.3 क्विंटल/हैक्टेयर रही, जो कि चेक किस्म डब्ल्यू एच 1124 (48.2 क्विंटल/हैक्टेयर) की तुलना में 12.7 प्रतिशत अधिक रही। उन्होंने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक इसकी बुवाई की जा सकती है। जनवरी माह के दौरान किसानों के खेत पर की गई बिजाई का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा रहा जिसमें इस किस्म की पैदावार 40-50 क्विंटल/हैक्टेयर रही। इसके दाने मोटे व चमकीले होते हैं। इस किस्म से पछेती बिजाई करने वाले हरियाणा के किसानों को अधिक लाभ मिलेगा। 

नहीं लगेगी ये बीमारियां


उन्होंने बताया कि यह किस्म पीला रतुआ, भुरा रतुआ और अन्य बीमारियों के प्रति रोगरोधी है। यह किस्म जैविक खेती के लिए भी उपयुक्त है। इसे लवणीय क्षेत्र में भी बोया जा सकता है। यह बंबी बालियां, शीघ्र पकाव और मोटे दाने वाली उन्नत किस्म है।

ब्ल्यू एच 1309 की बिजाई का उचित समय, बीज और खाद की मात्रा

अनुसंधान निदेशक डॉ. राजबीर गर्ग ने बताया कि गेहूं की नई किस्म डब्ल्यू एच 1309 - बिजाई का उचित समय एक दिसम्बर से 20 दिसम्बर है तथा बीज की मात्रा 125 लोग्राम प्रति हैक्टेयर है। इस किस्म की अधिकतम उपज प्राप्त करने के लिए शुद्ध नाइट्रोजन 150, फास्फोरस 60, पोटाश 30, जिंक सल्फेट 25 किलोग्राम प्रति हैक्टेयर प्रयोग की सिफारिश की जाती है। यह नई किस्म पछेती बिजाई वाले क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगी।

डब्ल्यू एच 1309 किस्म की विशेषताएं

कृषि यूनिवर्सिटी के अधिष्ठाता डॉ. एस. के. पाहुजा ने बताया कि डब्ल्यू एच 1309 किस्म 83 दिन में बालियां निकालती है और 123 दिन में पक कर तैयार हो जाती है। इस किस्म की बालियां लंबी व भूरे रंग की है। इस किस्म की ऊंचाई 98 सेंटीमीटर है, जिससे इसके गिरने का खतरा न के बराबर है। इस किस्म का दाना मोटा है। इसमें 13.2 प्रतिशत प्रोटीन, हेक्टोलीटर वजन 81.9 केजी/एचएल व अवसादन मान 54 मि.ली. है। अतः पौष्टिकता व चपाती बनाने के लिए यह किस्म अच्छी है।

इन वैज्ञानिकों का रहा बड़ा योगदान

विश्वविद्यालय के गेहूं एवं जौ अनुभाग के वैज्ञानिकों की टीम ने गेहूं की एक नई किस्म डब्ल्यू एच 1309 विकसित की है। इस टीम में डॉ. विक्रम सिंह, एम.एस. दलाल, ओपी बिश्नोई, दिव्या फोगाट, योगेन्द्र कुमार, हर्ष, सोमवीर, वाई.पी. एस. सोलंकी, राकेश कुमार, गजराज दहिया, आर. एस. बेनीवाल, भगत सिंह, रेणु मुंजाल, प्रियंका, पवन कुमार और शिखा का इस किस्म को विकसित करने में अहम योगदान रहा।