{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, जल्द शुरू होगी रिकवरी, जारी हुए आदेश

 

Haryana News: हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि बिजली डिफाल्टरों की बकाया राशि की रिकवरी जल्द ही जाएगी। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें संबंधित अधीक्षक अभियंताओं से रिकवरी के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी।

हर जिले के बिजली उपभोक्ताओं से होगी रिकवरी

जानकारी के मुताबिक, अनिल विज आज यहां चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। जिसमें उनसे ऊर्जा विभाग की बकाया राशि 7700 करोड़ रुपये की रिकवरी के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा कि बिजली डिफाल्टरों का यह तथ्य जब उनके सामने आया तो उसी समय ऊर्जा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक ली गई थी, जिसमें प्रत्येक जिले की रिकवरी के बारे में जानकारी के तहत संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया था।उन्होंने कहा कि अब अमुक अधिकारियों की रैकिंग भी रिकवरी के अनुसार तय की जाएगी।

सेवा पखवाड़ा के दौरान अंबाला में होंगे ये काम

वहीं सेवा पखवाड़ा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि अंबाला में सेवा पखवाडा के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगें और अंबाला के चार मंडलों के अंतर्गत एक-एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 75-75 लोग रक्तदान करेंगे। इसके अलावा सभी मंडलों में शरीर के पूर्ण जांच के लिए शिविर आयोजित किया जाएगा। बीमारी मिलने वाले रोगियों का उपचार भी करवाया जाएगा। ऐसे ही अंबाला के चारों मंडलों में नमो-वन के तहत 75  पेड़ एक की वैरियाटी के एक जगह पर लगाए जाएंगें। इसके अतिरिक्त, सडकों के किनारे और डिवाइडर पर भी पौधे लगाए जाएंगें।