{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए GST इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार 

 
Haryana News: हरियाणा में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने GST इंस्पेक्टर आरोपी भारत भूषण मदान को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी GST भवन, सैक्टर-32 गुरूग्राम के सामने पार्किग  से हुई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी माता के नाम से कम्पनी laychee studio रजिस्ट्रर्ड करवाई है और इस laychee studio कपवे कंपनी के नाम जीएसटी नम्बर लेने के लिये GST कार्यालय गुरूग्राम में अप्लाई किया है। इस संबंध में वह निरीक्षक भारत भूषण मिला था। आरोपी निरीक्षक भारत भूषण ने उसकी माता के नाम उपरोक्त कम्पनी के जीएसटी नम्बर की फाईल को अनुमोदित करने के बदले आठ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई। जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।