{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में 10 हजार की रिश्वत लेते ASI और ड्राइवर गिरफ्तार, ACB को देखते ही पर्स छोड़कर फरार हो गया SHO

 
Haryana News: हरियाणा में यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां शनिवार की शाम एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने थाने में रेड कर ASI पवन कुमार और थाना प्रभारी के ड्राइवर संदीप को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार रकम पर्स में होने के बावजूद मौके से फरार हो गए। फिलहाल, थाना प्रभारी का पर्स जब्त किया गया। जिसमें से 10 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है।

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के अंबाला जिले के गांव सोंटी निवासी सुरेंद्र सिंह ने एसीबी को शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि साल 2023 में दर्ज एक धोखाधड़ी केस में उसे फंसाया गया और केस को दबाने के लिए थाना पुलिस ने उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाकर कार्रवाई की। शिकायतकर्ता ने 10 हजार रुपये ASI पवन कुमार को दिए और उन्होंने यह कैश थाना प्रभारी अजय कुमार को दे दिया। उसी समय एसीबी की टीम ने रेड कर दी। छापेमारी की भनक लगते ही अजय कुमार अपना पर्स फेंककर मौके से फरार हो गए। जब पर्स खोला गया तो उसमें से वही कैश मिला जो शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी थी।

वहीं इस मामले में ASI पवन कुमार और ड्राइवर संदीप को अरेस्ट कर लिया गया। वहीं थाना प्रभारी अजय कुमार की तलाश की जा रही है।