Haryana News:हरियाणा में अप्रूव्ड कॉलोनियों में NDC लेने के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, ये रहा आसान प्रोसेस और कॉलोनियों की पूरी लिस्ट
Haryana News: हरियाणा के सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित अप्रूव्ड कॉलोनियों में एनडीसी प्राप्त करने की प्रक्रिया बेहद आसान और ऑनलाइन है। आम नागरिक एनडीसी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे न केवल एनडीसी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि वैध कॉलोनी से स्थित प्रॉपर्टी संबंधित जानकारी जैसे अप्रूव्ड-अनअप्रूव्ड कॉलोनी, प्रॉपर्टी क्षेत्रफल, प्रॉपर्टी फोटो, प्रॉपर्टी आईडी, मालिक का नाम, कॉलोनी मैप और बाउंड्री आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस पोर्टल पर कराएं रजिस्ट्रेशन
अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि नगर परिषद सिरसा क्षेत्र में अप्रूव्ड एरिया की जानकारी और एनडीसी प्राप्त करने के लिए आम नागरिक को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, वे विभाग के पोर्टल https://property.ulbharyana.gov.in पर पंजीकरण करते हुए अपनी प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा सभी तरह के कर जमा करवाकर एनडीसी प्राप्त कर सकते हैं। अगर किसी भी तरह की कोई त्रुटि हो तो प्रॉपर्टी मालिक ऑनलाइन ही आवेदन दर्ज करवा सकता है।
10 दिन में ठीक होगी गलतियां
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के बाद निरीक्षण उपरांत 10 कार्यदिवस में एनडीसी पर त्रुटि ठीक कर दी जाती है, यह सेवा निशुल्क है। अगर किसी आवेदक को तत्काल एनडीसी-पीआईडी और जानकारी ठीक करवाने की जरूरत हो तो, वह सरकार द्वारा निर्धारित एक हजार रुपये का तत्काल भुगतान कर एनडीसी दो दिनों में प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में हुडा, हाउसिंग बोर्ड, एमसी कॉलोनी, अनाजमंडी ए से एफ ब्लॉक तक, इंडस्ट्रियल एरिया, लाल डोरा क्षेत्र व सरकार और सरकारी विभागों द्वारा काटी गई कालोनियों जैसे आरएसडी कॉलोनी, मेला ग्राउंड कॉलोनी तथा सरकार द्वारा लाइसेंस प्राप्त कॉलोनियों जैसे पार्क सिटी, इरा, ग्लोबल स्पेस, सरसाईनाथ सिटी आदि सरकार द्वारा अप्रूव्ड कॉलोनी है। इसके अलावा वर्ष 2004, 2014, 2018 और 2024 में सरकार द्वारा अधिसूचनाओं के माध्यम से कई कॉलोनियों को अप्रूव किया गया है।
नगर परिषद क्षेत्र सिरसा में ये भी हैं अप्रूव्ड कालोनियां
कालोनी का नाम क्षेत्रफल राजस्व संपदा क्षेत्र
यूसी-एस-40 8.44 रामनगरिया (गाँव के नजदीक)
यूसी-एस-01(यूसी-1) 19.09 खैरपुर, कंगनपुर (दयाल सिंह नगर, बूटा राम कॉलोनी)
यूसी-एस-18 16.71 खैरपुर, कंगनपुर (नजदीक फ्रेंड्स कॉलोनी, संत नगर)
यूसी-एस-53 4.33 खाजाखेड़ा (रंगड़ी रोड के पास का क्षेत्र)
यूसी-एस-52 2.73 खाजाखेड़ा (नटार रोड पर नजदीक हनुमान मंदिर क्षेत्र )
यूसी-एस-7 10.68 खाजाखेड़ा ( नजदीक रानिया चुंगी)
यूसी-एस-55-भाग क 14.14 खाजाखेड़ा (नजदीक प्रीत नगर)
यूसी-एस-57 44.16 शमशाबाद, खाजाखेड़ा (श्याम कॉलोनी, कांडा कालोनी का क्षेत्र)
यूसी-एस-4 29.45 कंगनपुर ( बूटाराम कॉलोनी के पीछे का क्षेत्र)
यूसी-एस-14 62.26 शमशाबाद, सिरसा (केलनिया मार्ग पर)
यूसी-एस-55 82 खाजाखेड़ा, शाहपुर बेगू (प्रीत नगर का क्षेत्र)
यूसी-एस-07क 68.15 शाहपुर बेगू (नजदीक वीटा मिल्क प्लांट)
यूसी-एस-9 5.62 खाजाखेड़ा (खाजाखेड़ा रोड पर नजदीक एवी कॉलेज-स्कूल)
यूसी-एस-12 10.62 खैरपुर (अजय विहार का क्षेत्र)
यूसी-एस-21 21.35 खैरपुर (महावीर कॉलोनी, जीटीएम का क्षेत्र)
यूसी-एस-38 20.27 खैरपुर (शक्ति नगर, बाटा कॉलोनी, बिजलीघर से
हाउसिंग बोर्ड के बीच का क्षेत्र )
यूसी-एस-01क तथा
यूसी-एस-38(भाग क) 53.77 खैरपुर (शक्ति नगर, बाटा कॉलोनी, बिजलीघर
से हाउसिंग बोर्ड के बीच का क्षेत्र )
यूसी-एस-31 4.79 खाजाखेड़ा (जमाल रोड पर)
यूसी-एस-28 2.81 खाजाखेड़ा (जमाल रोड पर)
यूसी-एस-30 4.45 खाजाखेड़ा (जमाल रोड पर)
यूसी-एस-23 4.47 शाहपुर बेगू (शाहपुर बेगु का एरिया)
यूसी-एस-26 37.38 कंगनपुर, खाजाखेड़ा (नजदीक भारत नगर
कंगनपुर रोड पर)
यूसी-एस-15 22.04 खाजाखेड़ा (जमाल रोड से जगदम्बे पेपरमिल रोड पर)
यूसी-एस-34 71.64 चत्तरगढ पट्टी (चतरगढ़ पट्टी में नेजाडेला रोड
के पास का क्षेत्र)
यूसी-एस-0 12.49 खाजाखेड़ा (नटार रोड पर)
खैरपुर क्षेत्र (एरिया-डीसी कॉलोनी, राम कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, एडीसी कॉलोनी, एमआईटीसी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, खन्ना कॉलोनी, बाटा कॉलोनी, गोविंद नगर, गली जंडीवाली खैरपुर बस्ती, फ्रेंडस कालोनी, महावीर कॉलोनी, खैरपुर हिसार रोड अपॉजिट एफसीआई गोदाम, शक्ति नगर, एडज्वाइन फ्रेंडस कॉलोनी)।
खाजाखेड़ा क्षेत्र (एरिया-कीर्ति नगर, प्रीत नगर, कल्याण नगर, जगदंबे कालोनी, शिव नगर, परशुराम नगर, भगत सिंह नगर, डेरा सच्चा सौदा, मेला ग्राउंड, शांति नगर, प्रीत नगर बेगू रोड, सरस्वती कालोनी, एडज्वाइन शांति नगर, एडज्वाइन परमार्थ कॉलोनी)
सिरसा क्षेत्र (एरिया-कोर्ट कॉलोनी व बंसल कॉलोनी), सिरसा (एरिया-ले आउट कॉलोनी),पटेल बस्ती, सुभाष बस्ती, अग्रसेन कॉलोनी, पीर बस्ती, भीम कॉलोनी,
चत्तरगढ पट्टी डबवाली रोड़, अग्रवाल कॉलोनी, प्रेम नगर, विशाल नगर, जन कल्याण कालोनी (बरनाला रोड़), शमसाबाद पटटी (डबवाली रोड़, अहमदपुर रोड, जन कल्याण कॉलोनी ), शाहपुर बेगू (नजदीक डेरा सच्चा सौदा)
एनडीसी और वैध कॉलोनियों की जानकारी प्राप्त करने के लिए ये है प्रोसेस
आम नागरिक पोर्टल https://property.ulbharyana.gov.in के माध्यम से आसानी से एनडीसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं व सिरसा नगर परिषद क्षेत्र में अपनी प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित सभी जानकारी देख सकते हैं।
आवेदक को https://property.ulbharyana.gov.in पर जाते हुए सबसे पहले पंजीकरण करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद OTP के माध्यम से लॉगइन करते हुए एनडीसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी तरह के करों का भुगतान कर जनरेट एनडीसी ऑप्शन पर क्लिक करके NDC के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सर्च प्रॉपर्टी पर क्लिक करके कॉलोनी का नाम, अप्रूव्ड-अनअप्रूव्ड कॉलोनी, बाउंड्री मैप और प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित जानकारी आदि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल पर विभाग की ओर से दी जानी वाली विभिन्न तरह की सर्विस और उनके लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में जानकारी ‘दस्तावेजों की लिस्ट’ ऑप्शन से प्राप्त की जा सकती है।