Haryana News: हरियाणा में अनिल विज ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्यों हटाया अपने नाम के आगे से मिनिस्टर
Sep 18, 2025, 13:42 IST
Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने अपने एक्स अकाउंट पर नाम के आगे से मिनिस्टर शब्द हटाने पर चुप्पी तोड़ दी है।
इस वजह से हटाया नाम के सामने से मिनिस्टर
खबरों की मानें तो अनिल विज कहा कि वह नहीं चाहते कि कोई पद की वजह से उनके साथ जुड़े। अगर कोई उनका फालोअर्स बनना चाहता है तो वह केस अनिल विज की वजह से बने।
सरकार से नाराज़गी से किया इंकार
खबरों की मानें, तो मंत्री अनिल विज ने सरकार से किसी भी तरह की नाराजगी से भी इनकार किया। हालांकि, कुछ दिन पहले अंबाला कैंट में समांतर बीजेपी चलाने वालों के बारे में उन्होंने फिर कोई जवाब नहीं दिया।
खुद को मजबूत करने में लगे विज
खबरों की मानें, तो अनिल विज के इस कदम से संकेत मिल रहे हैं कि अब वे पद के बजाय व्यक्तिगत तौर पर खुद को अंबाला कैंट में मजबूत रखने की कोशिश करने में लगे हुए है।