Haryana News: हरियाणा में आंगनबाड़ी सहायिकाओं की बल्ले-बल्ले, कोटा हुआ डबल, जल्द शुरू होगी भर्ती
Haryana News: हरियाणा में जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों में स्टाफ की कमी से अब दूर की जाएगी। खबरों की मानें, तो पदोन्नति में की आंगनबाड़ी सहायिकाओं का कोटा डबल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि 50 प्रतिशत 24 पदों पर सहायिकाएं कार्यकर्ता बन सकेंगी, जबकि बाकी पदों पर सीधी नियुक्ति दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में जल्द ही आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के पर रिक्त पदों को भरा जाएगा। प्रदेश में कुल 25 हजार 962 आंगनबाड़ी एक केंद्र हैं। इनमें कुल 25 हजार 962 एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 25 हजार ने 450 सहायिकाओं के पद स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में 23 हजार 106 कार्यकर्ता और 20 हजार 641 सहायिकाएं कार्यरत हैं।
कहां कितने पद है खाली
खबरों की मानें, तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2,856 और सहायिकाओं के 4,800 पद लंबे समय से खाली पड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा खाली पद सोनीपत में हैं, में जहां 1,482 कार्यकर्ता पदों में 252 और 1,480 सहायिका पदों में 378 रिक्त हैं। इसके बाद झज्जर, जींद, करनाल और नूंह जैसे जिलों में भी बड़ी संख्या में पद खाली हैं। हिसार में 146 कार्यकर्ता और 287 सहायिका पद, जबकि जींद में 142 कार्यकर्ता और 287 सहायिका पद रिक्त चल रहे हैं। रेवाड़ी और सिरसा में भी 250 से अधिक सहायिका पद खाली हैं। कुल मिलाकर प्रदेश के 2,856 कार्यकर्ता और लगभग 4,800 सहायिका पद खाली हैं। खास बात यह है कि इनमें से आधे से ज्यादा रिक्तियां सिर्फ सात जिलों में है। इनमें सोनीपत, झज्जर, जींद, हिसार, करनाल, नूंह और रेवाड़ी शामिल है। वहीं उलट पंचकूला और चरखी दादरी जैसे छोटे जिलों में रिक्तियां अपेक्षाकृत कम हैं।
क्या बोलीं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी
खबरों की मानें, तो महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि सरकार ने खाली पदों को भरने के लिए दोहरी रणनीति अपनाई है। सबसे पहले आंगनबाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर प्रमोशन देने की योजना है। अब तक 25 प्रतिशत प्रमोशन कोटा था। जिसे बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। यह बदलाव 'सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण 2.0' योजना के तहत किया है। मंत्री ने बताया कि इस प्रमोशन प्रक्रिया के पूरा होने के बाद शेष रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।