{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में एक IAS और HCS को मिला अतिरिक्त कार्यभार, आदेश जारी 

 
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने एक IAS  और एक HCS अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। 

दरअसल, IAS  प्रशांत पंवार को नागरिक सूचना संसाधन विभाग (क्रिड) के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पंवार वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग के निदेशक व विशेष सचिव, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के मिशन निदेशक व हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

वही अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासन), जय प्रकाश को हरियाणा परिवार पहचान प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।