Haryana News: हरियाणा में लिव-इन में रह रहे युवक ने पांच साल की बच्ची को फर्श पर पटककर मार डाला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट, आरोपी ने बताई ये वजह
जानकारी के मुताबिक, बिहार के मोतीहारी जिले के गांव रघुनाथपुरा निवासी रोशन अपने पड़ोसी गांव दिलावलपुर की रहने वाली महिला कविता और उसकी करीब पांच साल की बेटी कुसुम को लेकर घर से फरार हो गया था। सात-आठ माह तक दोनों घर से फरार होने के बाद इधर-उधर घूमते रहे। करीब एक महीने पहले वह चांदपुर की ढाणी में जनादेश के मकान में किराए का कमरा लेकर रहने लगे थे।
बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को कविता ने रोशन से सोने का हार दिलाने की जिद की, तो रोशन उसे बाजार ले गया। बच्ची उस समय कमरे पर ही थी। पुलिस के अनुसार बाजार जाने के बाद रोशन ने कविता को बताया कि पैसे नहीं होने के कारण वह उसे हार नहीं दिला सकता। इसके बाद दोनों के बीच बाजार में ही विवाद हो गया। कविता रोशन से नाराज होकर रेलवे स्टेशन की ओर चली गई। रोशन ने उसे मनाने के काफी प्रयास किए, परंतु वह अपनी जिद पर अड़ी रही।
बच्ची के रोने पर ग़ुस्से में आया आरोपी
प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद रोशन अपने कमरे पर आ गया। इसके बाद बच्ची ने उसके साथ मां नहीं आने पर रोना शुरू कर दिया, तो रोशन ने उसे डांटकर चुप कराने का प्रयास किया। बच्ची मां वापस नहीं आने के कारण रोने से चुप नहीं हुई। इसके बाद रोशन ने उसकी डंडे से पिटाई करने के बाद उसे फर्श पर पटक-पटककर मारना शुरू कर दिया। जब बच्ची ने दम तोड़ दिया तो रोशन कमरा बंद करके वहां से फरार हो गया। इसी बीच कविता ने फोन पर पड़ोस के कमरे रहने वाली महिला को बताया कि रोशन ने उसकी बेटी को मार डाला है। शव कमरे के अंदर पड़ा हुआ है। इसके बाद मकान मालिक ने मौके पर जाकर देखा तो कमरे से दुर्गंध आ रही थी। उसने पुलिस को इसी सूचना दी।
पुलिस ने मौके से बरामद किया डंडा
सूचना मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मौके पर जाकर कमरे से बच्ची का शव कब्जे में ले लिया। शव पूरी तरह से गल-सड़ चुका था। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलवाया। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। वहां से डंडा भी पुलिस ने बरामद किया है। बाद में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया। हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।