{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में तीन अक्टूबर को लागू होंगे 3 नए क्रिमिनल लॉ, गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत 

 
Haryana News: हरियाणा में 3 अक्टूबर से केंद्र सरकार के 3 नए क्रिमिनल लॉ पूरी तरह से लागू कर दिए जाएंगे । इसकी शुरुआत खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम सिटी कुरुक्षेत्र आ रहे हैं। उनके दौरे से पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने कल एक अहम बैठक बुलाई है। 

खबरों की मानें, तो इस बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी अधिकारियों के साथ सूबे में तीनों नए कानूनों को लेकर अब तक क्या-क्या हुआ है, इस पर चर्चा करेंगे। ये बैठक हरियाणा सिविल सचिवालय में सीएम की अध्यक्षता में होगी।

खबरों की मानें, तो प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानून लागू करने के लिए पुलिस और गृह विभाग ने अपना काम भी पूरा कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी विभागों ने नए कानूनों के अनुसार काम करना शुरू भी कर दिया है।