{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी, 10 को लगेगा रोजगार मेला, जानें पूरी डिटेल

 
Haryana News: हरियाणा के रोहतक जिले में जल्द ही 12वीं पास युवाओं को रोजगार मिलेगा।  दरअसल, शिक्षा विभाग की पहल पर 10 सितंबर को भिवानी रोड स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के लिए अब तक जिले के करीब 271 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 25 से ज्यादा कंपनियां युवाओं के रोजगार देने के लिए आंमत्रित किया गया है। 

वहीं, डीपीसी रोहतक बिजेंद्र हुड्स का कहना है कि  शिक्षा केवल किताबों तक सीमित न हो बल्कि हुनर भी सीख सके। इसके लिए स्कूलों में हरियाणा बोर्ड की ओर से डिप्लोमा कोर्स करवाए जा रहे हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा। 

इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन 

रोजगार में भाग लेने वाली कंपनियाँ इंटरव्यू के आधार पर छात्रों का चयन करेंगी। चयनित छात्रों को वहीं पर ही ऑफर लेटर भी दिए जाएंगे। छात्रों को आत्मनिर्भर और रोजगार के लिए तैयार करना लक्ष्य है।