Haryana News: हरियाणा में नगर परिषद के वाइस चेयरमैन की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऐसे बाल-बाल बची पांच लोगों की जान
Aug 31, 2025, 19:27 IST
Haryana News: हरियाणा के हिसार के हांसी से बड़ी खबर आ रही है। यहां नगर परिषद के वाइस चेयरमैन अनिल बंसल रविवार को एक सड़क हादसे का शिकार हो गए है। हालांकि, उनकी कार के एयरबैग समय से खुल गए। जिसकी वजह से उनकी और उनके साथ यात्जिरा करने वाले लोगों की जान बच गई है। जिस समय यह हादसा हुआ। उस वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, अनिल बंसल ने बताया कि वह अपने भाई, भतीजे और दोस्तों के साथ सालासर धाम और खाटू श्याम मंदिर के दर्शन के लिए निकले थे। जैसे ही उनकी कार फतेहपुर के पास पहुंची तो अचानक से सड़क पर आवारा पशु आ गए। ड्राइवर ने उन्हें ब्रेक लगाई तो लेकिन टक्कर से गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन, कार के एयरबैग खुलने से सभी की जान बच गई।