Haryana News: हरियाणा में मंत्री अनिल विज ने जलभराव को लेकर जारी किए आदेश, अधिकारियों से कही ये बात
Haryana News: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज आज अधिकारियों को जल निकासी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने गंभीरता से लेते हुए सर्कुलर जारी किया है और जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक दोपहर 12:00 बजे अम्बाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुलाई। बैठक में अम्बाला डीसी अजय तोमर के अलावा पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जहां-जहां पानी है पूरी ताकत से जूटे
आज की बैठक में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अब तक कहां-कहां अत्याधिक पानी आने से जलभराव है। उसकी जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने इन क्षेत्रों में पानी निकासी के क्या-क्या इंतजाम किए गए इसकी भी जानकारी ली। उनके (मंत्री अनिल विज) पूछने पर अधिकारियों ने यह भी बताया कि इंडस्ट्री एरिया से पहले की जा रही पानी निकासी को कुछ तत्वों द्वारा रूकवा दिया गया था। इस पर मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों से कहा कि जहां-जहां पानी खड़ा है उसे निकालने के लिए वह पूरी ताकत के साथ जुट जाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पानी निकासी के समय यह ध्यान अवश्य रखा जाए कि पानी सीधा नाले-नालियों में जाए न कि किसी कालोनी में पानी जाए।
इंडस्ट्रियल एरिया से पानी निकासी की योजना की तैयार
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान इंडस्ट्रियल एरिया से पानी निकासी की योजना तैयार की। पानी निकासी के लिए मौके पर अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारियां दी गई। उन्होंने निर्देश दिए कि विभाग एकजुटता से इंडस्ट्रियल एरिया से पानी निकासी के कार्य में जुट जाए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक के उपरांत मंत्री अनिल विज इंडस्ट्रियल एरिया मौके पर भी गए जहां उन्होंने पानी निकासी कार्य में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उद्योगपतियों से बातचीत की तथा शीघ्र पानी निकासी के दिशा-निर्देश दिए।
हमें एक सिद्धांत मन में पक्का करना है कि हमारे लिए कोई पराया नहीं है, सभी अपने हैं : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान जल भराव के दृष्टिगत प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य करने पर उनकी प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जलभराव के तहत दो कार्य बेहद जरूरी होते है, जिसमें एक तो तुरन्त कार्य करते हुए राहत देना और दूसरा बाद में उस कार्य के लिए स्थाई समाधान हेतु कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि हमें एक सिद्धांत मन में पक्का करना है हमारे लिए कोई पराया नहीं है, सारे अपने हैं।
एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरेक्टर ने मंत्री अनिल विज को बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के सामने सड़क पर से पानी निकालने का काम किया जा रहा है और पानी को जल्द निकाल दिया जाएगा। जलभराव को रोकने के लिए आसपास क्षेत्रों में सर्वे टीम भी लगाई गई है ताकि आगे की रूप रेखा बनाते हुए परियोजना तैयार की जाएगी।
टांगरी नदी को गहरा करने से फायदा हुआ : अनिल विज
ऊर्जा मंत्री ने इस मौके पर एनएचएआई के अधिकारियों को यह भी कहा कि टांगरी नदी को गहरा करने का फायदा यह हुआ है कि टांगरी नदी में जलस्तर खतरे के निशान से अधिक होने के बावजूद भी अम्बाला छावनी के शहरी क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति कम रही। उन्होनें कहा कि भविष्य में टांगरी से मिट्टी उठाने वाले वाहन पर जीपीएस होना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
बैठक के दौरान अम्बाला छावनी एसडीएम विनेश कुमार, जीएम रोडवेज अश्विनी डोगरा, अधीक्षक अभियन्ता मनीष शर्मा, प्रोजैक्ट डायरेक्टर एनएचएआई, अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह, अधीक्षक अभियन्ता अरविंद रोहिल्ला, अधीक्षक अभियन्ता विनय बरनवाल, कार्यकारी अभियन्ता रितेश गोयल, कार्यकारी अभियन्ता बलदेव सिंह, कार्यकारी अभियन्ता हरबंस सिंह, ईओ नगर परिषद देवेन्द्र नरवाल, कार्यकारी अभियन्ता कृष्ण कुमार, कार्यकारी अभियन्ता संदीप कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्ण कौर, ललता प्रसाद सहित भाजपा पदाधिकारी रवि बुद्धिराजा, विकास बहगल, प्रवेश शर्मा, बिजेन्द्र चौहान, हर्ष बिंद्रा, संजीव सोनी, आशीष अग्रवाल, बीएस बिन्द्रा व अन्य मौजूद रहे।