Haryana : हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, CM लॉन्च करेंगे एप
दरअसल, इस योजना के तहत 1 लाख रुपए से कम आय वाले परिवारों की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी । अविवाहित महिला की उम्र 23 से 45 तो विवाहित महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष निर्धारित की गई है। दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में 1 लाख से कम आय वाले परिवारों की करीब 21 लाख महिलाएं हैं।
इनमें विवाहित महिलाओं की संख्या 18 लाख 14 हजार 621 और अविवाहित महिलाओं की संख्या 2 लाख 82 हजार 635 के करीब बताई जा रही हैं। जिसके चलते सरकार ने संभावित पात्र महिलाओं को मैसेज भी भेजे हैं। लॉन्चिंग के दौरान सरकार सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
रजिस्ट्रेशन को ये दस्तावेज जरूरी
- -आधार कार्ड विवरण (स्वयं और परिवार के सदस्यों का)
- -निवास प्रमाण पत्र संख्या
- -एचकेआरएन में रजिस्टर्ड है तो उसकी आईडी
- -बिजली कनेक्शन की डिटेल,
- -कोई वाहन है तो उसके स्वामित्व का विवरण देना होगा
- -आय के बारे में जानकारी
- -एप के माध्यम से ली गई एक लाइव तस्वीर
- -बैंक खाते की डिटेल भरनी होगी।
ऐसे डाउनलोड करें एप
सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएँ और लाडो लक्ष्मी योजना का एप है। उसे एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड करना होगा।
- -एप रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद इसमें 6 चरण हैं।
- -पहले चरण में आवेदक का विवरण होगा।
- -दूसरे में आवास, तीसरे में परिवार के सदस्यों और चौथे चरण में आय का विवरण देना होगा।
- जबकि पांचवें चरण में बैंक खाते की डिटेल देनी होगी ।
- -छठे चरण में आवेदन का विवरण देखा जा सकेगा।
- -एप पर HKRN, वाहन आदि की जानकारी के भी विकल्प देखने को मिलेंगे ।