{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये दस्तावेज, गलती की तो महिलाओं को नहीं मिलेंगे 2100 रुपये 

 

Haryana Lado Laxmi Yojna: हरियाणा में जल्द ही लाडो लक्ष्मी योजना शुरू होने वाली है। इस योजना को लेकर भिवानी के एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने विस्तृत जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक, एडीसी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना से जरूरतमंद गरीब परिवारों की महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकेगा।

यह योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर 25 सितंबर से शुरू होगी।  अतिरिक्त उपायुक्त दीपक बाबू लाल ने बताया कि  इस योजना के रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है। जिसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। 

किन महिलाओं को मिलेगा इन योजनाओं का लाभ 

इस योजना का 23 वर्ष आयु या उससे अधिक आयु की महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। इसमें विवाहित और अविवाहित दोनों ही तरह की महिलाओं को लाभ मिलेगा। पारिवारिक वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम होनी चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए अविवाहित महिला का या विवाहित महिला के पति हरियाणा में पिछले 15 साल से मूल निवासी होने चाहिए। इस योजना के तहत एक परिवार में महिलाओं की संख्या पर कोई बैन नहीं है। अगर  एक परिवार में 3 महिलाएं हैं, तोउन तीनों महिलाओं को लाभ मिलेगा। 

ये होने चाहिए दस्तावेज 

उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए हरियाणा रिहायशी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड व उसके साथ संबंधित मोबाइल नंबर, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, पीपीपी, बैंक खाता नंबर, बिजली बिल नंबर आदि जरूरी दस्तावेज आवश्यक हैं।

इन बातों का रखें ध्यान 

  • - फ़ार्म में कोई गलती न करें 
  • - ⁠फ़र्ज़ी सूचना न दे। 
  • - ⁠बिलकुल सही जानकारी दें। 
  • - ⁠बैंक अकाउंट की KYC होनी चाहिए 
  • - ⁠सभी दस्तावेज़ों को स्कैन करके अपलोड करें।