{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा में विकसित होगा औद्योगिक शहर, इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण; देखें लिस्ट  

 
Haryana : हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने एक औद्योगिक शहर विकसित करने का फैसला किया है। इसके लिए कई गावों की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिससे किसानों को बहुत फायदा होगा। किसानों को अपनी जमीन का ज्यादा दाम मिलेंगे। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक शहर विकसित करने का फैसला लिया है। 

 सेक्टरों का बढ़ेगा दायरा 

इस कड़ी में फरीदाबाद और पलवल के 9 गांवों की 9 हजार एकड़ जमीन पर HSIIDC की ओर से औद्योगिक शहर को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अपने सेक्टरों का दायरा बढ़ाएगा। 

8 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण 

मिली जानकारी के अनुसार, औद्योगिक शहर बसाने के लिए सरकार द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांवों की साढ़े 4 हजार एकड़ जमीन खरीदेगी। जो भी किसान अपनी जमीन बेचने के इच्छुक हैं उन्हें सरकार की ebhoomi.jamabandi.com.nic.in वेबसाइट पर आवेदन करना पड़ेगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 तय की गई है। 

जो किसान आवेदन करेंगे उनकी जमीन को सरकार खरीदेगी। सरकार के इस फैसले से एक्सप्रेसवे किनारे और नए सेक्टरों में जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इन गांव की खरीदी जाएगी जमीन

औद्योगिक शहर के लिए फरीदाबाद के छांयसा और मोहना गांव, जबकि दूसरी तरफ पलवल के मोहियापुर, बागपुर कलां, बागपुर खुर्द, बहरौला, हंसापुर, सोलड़ा, थंथरी गांव को चिन्हित की गई है। इन सभी गांव की 9 हजार एकड़ जमीन को सरकार द्वारा खरीदा जाएगा।

इन गांवों में विकसित होंगे नए सेक्टर

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नए सेक्टरों के लिए खेड़ी कलां, नचौली, ताजुपुर, ढहकौला, शाहबाद, बदरपुर सैद, साहुपुरा, सोतई, सुनपेड़, मलेरना, जाजरू, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदपुर, सदपुरा और तिगांव जैसे 18 गावों की जमीन खरीदी जाएगी। इन गांव में सेक्टर-94ए, 96, 96ए, 99, 100, 101, 102, 103, 140, 141, 142 बनाए जाएंगे। प्रदेश में रिहायशी जोन का दायरा और जमीन के रेट बढ़ने पर गांव में जमीन की कीमत बढ़ जाएगी।