Haryana : हरियाणा सरकार ने 32 अवैध कॉलोनियों में से 18 की रद्द, 14 को हाउस के माध्यम से भेजने के आदेश
ये हैं 32 अवैध कॉलोनियां
रायपुर रोड स्थित लक्ष्मी विहार, सचखंड, सैनिक विहार, ओल्ड डीएचएस रोड से सातरोड कलां रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, शगुन विहार, हिसार से बगला रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, बगला रोड से गुरुद्वारा रोड स्थित बेनाम कॉलोनी, टावर कॉलोनी एक्सटेंशन, चौधरी कॉलोनी, आदर्श कॉम्प्लेक्स, सैनिक विहार कॉलोनी, लक्ष्मी विहार व अन्य, सातरोड से रायपुर पर स्थित एक बेनाम कॉलोनी, मास्टर कॉलोनी के सामने स्थित एक बेनाम कॉलोनी, एनएच-9 से गांव सातरोड खास पर स्थित एक बेनाम कॉलोनी, हिसार डिस्ट्रीब्यूटरी के पास स्थित एक बेनाम कॉलोनी, जिंदल मॉडर्न स्कूल रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, यूनिवर्सिटी विहार, घोड़ा फार्म रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी के पास स्थित एक बेनाम कॉलोनी, सेक्टर-3 के पीछे स्थित एक बेनाम कॉलोनी, शिव कॉलोनी के पास स्थित शिव कॉलोनी एक्सटेंशन, शिव कॉलोनी के पीछे स्थित शिव कॉलोनी एक्सटेंशन, स्वागत एनक्लेव, अमरदीप कॉलोनी एक्सटेंशन, कैमरी से तोशाम रोड स्थित शिव कॉलोनी, बालसमंद डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ स्थित एक बेनाम कॉलोनी, हिसार से राजगढ़ रोड स्थित एक बेनाम कॉलोनी, रामनगर एक्सटेंशन, सरस्वती विहार कॉलोनी, सातरोड गांव के साथ स्थित एक बेनाम कॉलोनी, बीएचपी कॉलोनी एक्सटेंशन व अन्य।