{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा को मिले 252 नए ड्रोन पायलट और 136 ड्रोन टेक्नीशियन, CM सैनी ने दिए सर्टिफिकेट

 

Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज राजधानी चंडीगढ़ में हरियाणा के नवप्रशिक्षित ड्रोन पेशेवरों को सर्टिफिकेट वितरित कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर 252 ड्रोन पायलटों और 136 ड्रोन तकनीशियनों को डीजीसीए-अनुमोदित प्रमाण-पत्र दिए गए। 

इस कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी  ने एवीपीएल 'एग्रीकल्चर ड्रोन पवेलियन' और 'स्टार्टअप डिफेन्स पवेलियन' का भी उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को नई तकनीकों और आधुनिक कौशल से सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। खबरों की मानें, तो इसके साथ ही हिसार के सिसाई में बने देश के सबसे बड़े डीजीसीए-मान्यता प्राप्त ड्रोन प्रशिक्षण संस्थान और ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का भी ई-शुभारंभ किया गया। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 6 नए RPTO खोले गए, ताकि गांव-गांव में ड्रोन ट्रेनिंग आसानी से मिल सके।

क्या बोले सीएम सैनी

इस मौके पर सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के युवाओं में जबरदस्त क्षमता है कि वे ड्रोन टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ें। आज भारत युवाओं के दम पर ही पीएम नरेन्द्र मोदी जी की दिखाई राह पर चलते हुए 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।”