{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana : हरियाणा में यहां बनेंगे चार नए अंडरपास, जाम मुक्त होगा ये शहर

 
Haryana : हरियाणा के गुरुग्राम के सबसे बिजी शंकर चौक पर भीड़भाड़ कम करने और मौलसरी एवेन्यू से दिल्ली की ओर यातायात को बेहतर बनाने के लिए  रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी DLF ने नेशनल हाईवे 48 पर एक नए अंडरपास के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।

दरअसल, हरियाणा सरकार और अन्य एजेंसियों की ओर से समीक्षा की जा रही है। योजना में इसकी परियोजनाओं DLF डाउनटाउन और DLF मॉल ऑफ़ इंडिया को मूलसारी एवेन्यू रोड से जोड़ने वाले तीन अन्य अंडरपास भी शामिल हैं। इनके बनने से दिल्ली और गुरुग्रामका सफर आसान हो जाएगा । 

खबरों की मानें, तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि DLF ने दिल्ली-जयपुर हाईवे को पार करने और दिल्ली की ओर जाने वाले मूलसारी एवेन्यू से निकलने वाले दो-लेन के अंडरपास के लिए एक प्रस्ताव दिया है। इस प्रोजेक्ट से दिल्ली की ओर जाने के लिए शंकर चौक पर यू-टर्न लेने वाले वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी। 

वहीं अधिकारी ने बताया कि प्रस्ताव प्रदेश सरकार की एजेंसियों और एनएचएआई के विचार में है।

वहीं DLF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अंडरपास क्षेत्र को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। अगर जरूरत हुई तो हम प्रोजेक्ट की लागत भी देने करने के लिए तैयार हैं। यह अंडरपास दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। 

यहां बन सकते हैं तीन नए अंडरपास 

इसके अलावा, DLF ने मौलसारी एवेन्यू के साथ तीन और अंडरपास का प्रस्ताव दिया है। ये DLF डाउनटाउन और DLF मॉल ऑफ़ इंडिया के बेसमेंट को मुख्य सड़क से जोड़ेंगे, जो रैपिड मेट्रो लाइन के नीचे से गुजरेंगे। प्रस्ताव के अनुसार, ये अंडरपास तीन स्तरों पर सड़क को जोड़ेंगे और इनका निर्माण तीन अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा।

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टी की है कि गुरुग्राम मेट्रो परियोजना की देखरेख करने वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में हाल ही में तीन अंडरपास बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई थी। इसके DPR के लिए एक एजेंसी को ज़िम्मेदारी दी गई है। 

शंकर चौक पर सबवे 31 अक्टूबर तक हो सकता है शुरू 

खबरों की मानें, तो  शंकर चौक पर पैदल यात्री मेट्रो, जो दिल्ली जयपुर हाइवे के एक ओर राष्ट्रीय मीडिया केंद्र को दूसरी ओर उद्योग विहार से जोड़ेगी। इसके अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।