{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हिसार से जयपुर अब सिर्फ एक घंटे में, आज से फ्लाइट शुरू; जानें कितना लगेगा किराया

 
Haryana : हरियाणा के हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से अब जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। CM नायब सिंह सैनी आज यानी शुक्रवार को चंडीगढ़ से वर्चुअल इसका शुभारंभ करेंगे। बताया जा रहा है कि एलायंस एयर का 72 सीटर विमान जयपुर से उड़ान भरकर दोपहर 12:15 बजे हिसार एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां इसको वाटर सेल्यूट किया जाएगा। 

शाम को जयपुर के लिए भरेगा उड़ान 

वहीं शाम 5:35 बजे यह विमान जयपुर के लिए उड़ान भरेगा। इसका किराया 1950 रुपये रखा गया है। विमान सप्ताह में एक दिन केवल शुक्रवार को उड़ान भरेगा। हिसार एयरपोर्ट के निदेश मोहन यादव ने बताया कि हिसार से जयपुर की दूरी करीब 340 किलोमीटर है। सड़क मार्ग से सफर में छह से सात घंटे लगते हैं।

एक घंटे में हिसार से जयपुर 

हवाई यात्रा से समय की बचत होगी और केवल एक घंटे पांच मिनट में हिसार से जयपुर पहुंचा जा सकेगा। वीरवार को एडीसी सी जयाश्रद्‌द्या ने अतिरिक्त जिला नगरायुक्त के साथ एयरपोर्ट परिसर का

अब इन शहरों की बारी

मिली जानकारी के अनुसार नागरिक उड्डयन विभाग का लक्ष्य अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट शुरू करने का है। नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि जयपुर के लिए शुक्रवार को फ्लाइट शुरू हो रही है। अहमदाबाद व जम्मू के लिए एलायंस कंपनी सेवा शुरू करेगी। हेलिकॉप्टर सेवा के लिए भी काम तेजी से चल रहा है। यह सेवा गुरुग्राम से सालासर बालाजी व खाटू श्याम के लिए होगी।