{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Diwali Mela 2025: हरियाणा में दिवाली मेले का उद्घाटन सीएम सैनी, जानें कब होगा शुरू, ऐसे बुक कराएं टिकट

 
Haryana Diwali Mela 2025: हरियाणा के फरीदाबाद में पर्यटन विभाग की ओर से 2 से 7 अक्टूबर तक सूरजकुंड दिवाली मेला लगाया जाएगा। इसका उदघाटन सीएम नायब सैनी करेंगे। इस मेले में स्वदेशी उत्पाद, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। अभी तक 350 से ज्यादा स्टॉल बुक हो चुके हैं। उम्मीद है जल्द ही 500 स्टॉल बुक हो जाएंगे। 

जानकारी के मुताबिक, इस मेले में आने वाले विद्यार्थियों के लिए टिकट बुकिंग पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। वहीं मेले में आने वाले लोगों के लिए टिकट 100 रुपए का होगा। दरअसल, हरियाणा पर्यटन विभाग ने टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाने के लिए एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन कर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग की जा सकती है। 


ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए ऐसे करें आवेदन

अगर आप टिकट खरीदना चाहते हैं तो 
https://mela.haryanatourism.gov. in/e/diwali-mela पर जाकर ख़रीद सकते हैं। मेले के दौरान आने वाले कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 


ये है मेले का कार्यक्रम 

2 अक्टूबर को प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना मीनू ठाकुर अपने नृत्य प्रदर्शन से मेले की शुरुआत करेंगी। 

3 अक्टूबर को एनजीएफ कॉलेज पलवल के युवा फैशन डिजाइनर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

 4 अक्टूबर को पंजाबी गायक दिपेश राय प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। 

5 अक्टूबर को "इंडियन आइडल' फेम सलमान अली अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीतेंगे। 

6 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक धुनों से सजी प्रस्तुति हिमाचल पुलिस के बैंड द्वारा दी जाएगी।