Haryana CET Result 2025: हरियाणा में जल्द जारी होगा CET का रिजल्ट, सामने आया ये बड़ा अपडेट
Haryana CET Result 2025: हरियाणा में ग्रुप सी के लिए हुए सीईटी का एग्जाम जल्द (Haryana CET Result 2025 Out Soon) ही जारी हो सकता है। इसकी जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने दी है। खबरों की मानें, तो आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि CET को लेकर एक अभ्यर्थी की याचिका को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में 26 और 27 जुलाई को हुए CET के एग्जाम को लेकर एक अभ्यर्थी ने याचिका में दायर की थी। याचिका में अभ्यर्थी ने यह आरोप लगाया था कि परीक्षा के दौरान उसके सहायक लेखक को परीक्षा में बैठने की परमिशन नहीं दी गई। इस मामले की जांच में सामने आया कि उस अभ्यर्थी ने अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सहायक लेखक के लिए नहीं ऑप्शन ही नहीं चुना था। नियम के हिसाब से ऐसी स्थिति में सहायक लेखक की अनुमति नहीं दी जाती। इसके बावजूद अभ्यर्थी के हितों को ध्यान में रखते हुए आयोग ने उसके सहायक लेखक को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी। लेकिन, स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए सहायक लेखक ने खुद परीक्षा देने से इनकार कर दिया था।
रिजल्ट जारी होने से पहले खुलेगा करेक्शन पोर्टल
बताया जा रहा है कि आयोग की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले अभ्यर्थियों को करेक्शन करने का समय दिया जाएगा। इसके लिए जल्द ही करेक्शन पोर्टल खोला जा सकता है। इसके बाद ही रिजल्ट जारी किया जा सकेगा। इसके लिए अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट देख सकते हैं।